न्यायालय में मुझसे विवाह विच्छेद विषय पर क़ानूनी सलाह हेतु एक श्रीमान मेरे पास आये और अपनी तमाम समस्याओं के साथ मुझको ये भी बताया कि वे अपने विवाह के बाद 7 वर्ष का समय बिता चुके हैं इसलिए क्या अब वो क़ानूनी रूप से दहेज़ उत्पीड़न कानून से सुरक्षित हैं या नहीं ? 7 वर्ष कि अवधि के सम्बन्ध में प्रायः भ्रम देखने को मिलता है। लोगों को ये लगता है कि 7 वर्ष बीत गया अब उन पर 498-A नहीं लागू होगा। जबकि ऐसी बात नहीं है। 7 वर्ष कि अवधि का सम्बन्ध सिर्फ उपधारणा से है।
No comments:
Post a Comment